रिया ने कहा, सबकी तरह मैं भी जानना चाहती हूं सुशांत की मौत की सच्चाई

सुशांत सिंह राजपूत जैसा सुंदर लड़का खोने का मलालः रिया चक्रवर्ती
सुशांत की मौत के मामले में आरोपी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे मलाल है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा सुंदर लड़का खो दिया।  

सुशांत के पैर छुने पर रिया का बयान
रिया ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि, ‘मैं 3-4 सेकंड तक रुकी थी, क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था। लेकिन जब एम्बुलेंस की ओर शव को ले जा रहे थे, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए।’

दिशा सालियान से मेरी एक बार हुई मुलाकात- रिया
रिया ने माना कि दिशा सालियान से मेरी एक दफा मुलाकात हुई। रिया ने यह भी कहा कि सुशांत भी दिशा से एक ही बार मिले हैं। फरवरी या मार्च के महीने में। दिशा सालियान की मौत के बारे में पूछने पर रिया ने कहा कि उसकी मौत के बारे में मैं कुछ नहीं जानती। 

सबकी तरह मैं भी जानना चाहती हूं सुशांत की मौत की सच्चाई- रिया
एक चैनल से बातचीत में रिया ने कहा कि सबकी तरह मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की। उन्होंने कहा कि सुसाइड की नहीं बल्कि जिंदगी को लेकर बातचीत होती थी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उस हफ्ते में ऐसा क्या कि उन्हें सुसाइड करना पड़ा। 

अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था-रिया
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा, ‘मैं उनके घर नहीं गई थीं। मुझे बताया गया था कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था, इंडस्ट्री के लोगों के नाम थे। लेकिन मेरा नाम नहीं था, क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था की मैं वहां पर जाऊं। कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो। अगर तुम गईं तो तुम्हें वहां से निकाल दिया जाएगा, इसलिए मत जाओ। लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि आप एक बार बॉडी जरूर देख लें।’

आज भी मैं सॉरी बोलती हूं- रिया
शवगृह में सुशांत को ‘सॉरी बाबू’ बोलने की बात पर रिया ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘हां..और वहां पर कोई क्या कहेगा? अगर किसी की जान चली गई थी। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं। मौत का मजाक बना दिया गया है। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है।’

रिया के वॉट्सऐप चैट में हुआ सुशांत को ड्रग्स देने की बात का खुलासा
रिया के वॉट्सऐप चैट में ये खुलासा हुआ है कि वह सुशांत को ड्रग्स देने की बात कर रही थी। वहीं सुशांत के परिवार के वकील ने भी ये कहा है कि ये पता लगाना जरूरी है कि सुशांत को इस बात का पता था भी या नहीं कि उन्हें ड्रग्स दी जा रही है।

हार्ड ड्राइव को लेकर खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने बताया है कि रिया और सुशांत के बीच आठ जून को झगड़ा हुआ था। इसके बाद रिया घर छोड़कर चली गईं। पिठानी ने बताया कि एक सुशांत और रिया की मौजूदगी में एक आईटी वाला आया था। उसने आठ हार्ड ड्राइव डिस्ट्रॉय की थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here