बर्लिन : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) का इलाज कर रहे जर्मनी के अस्पताल ने कहा कि जांच में उन्हें जहर देने के संकेत मिले हैं. चेरिते अस्पताल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि शनिवार से यहां भर्ती नवेलनी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है और उनमें ‘कोलेलिनेस्टरेज इनहिबिटर’ नामक रसायन के अंश मिले हैं. कोलेलिनेस्टरेज इनहिबिटर एक वृहद पदार्थ है जो कई दवाओं के साथ कीटनाशकों में भी मौजूदा होता है.
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि इस वक्त उन्हें नहीं पता कि यह पदार्थ कैसे नवेलनी के शरीर में पहुंचा. अस्पताल ने कहा, ‘मरीज को अब भी गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है और वह कोमा में हैं. उनकी हालत गंभीर है, लेकिन अभी उनकी जान को खतरा नहीं है.’ रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हालत अब भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. कथित तौर पर जहर दिये जाने के कारण उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बर्लिन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी सुरक्षा के मद्देनजर बर्लिन की पुलिस और खुफिया अधिकारियों को चेरिते अस्पताल में तैनात किया गया है. इसी अस्पताल में नवेलनी का उपचार चल रहा है. चांसलर एंजेला मर्केल ने निजी तौर पर देश की तरफ से सहायता की पेशकश की थी जिसके बाद उन्हें शनिवार को जर्मनी लाया गया था. नवेलनी की प्रवक्ता स्टेफिन सीबर्ट ने कहा, ‘जाहिर सी बात है कि उनके आगमन पर एहतियाती उपाये किये गये हैं. यह ऐसे मरीज के उपचार की बात है, जिन्हें जहर दिये जाने की आशंका है.’