लखनऊ एयरपोर्ट: कस्टम विभाग को दुबई-शारजाह से आए यात्रियों के पास मिली अवैध सिगरेट और सोना

राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर कस्टम की टीम ने दुबई और शारजाह से आई फ्लाइट से 71 लाख 4 हजार रुपए के तस्करी के सामान बरामद किए हैं। डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि, विदेशी सिगरेट, परफ्यूम और सोने की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की गई है। कस्टम की टीम ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है। दो यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि, दुबई और शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच अगस्त को दो अलग-अलग विमान से उतरे यात्रियों के पास से सामान बरामद किया गया है। बरामद सिगरेट की कीमत बाजार में 53 लाख 64 हजार रुपए की बताई जा रही है।

बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास

वहीं, एक यात्री के पास से सोना मिला है। जिसकी कीमत 15 लाख 28 हजार है। सोने का वजन 227.22 ग्राम है। जबकि कस्टम विभाग की टीम को इन यात्रियों के पास मिले परफ्यूम की कीमत 21 लाख 2 हजार की बताई जा रही है। पकड़े गए सभी सामान की बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास है। बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है। जांच में इसके तह तक जाने की कोशिश होगी। और पूरे  गिरोह तक जाने की कोशिश की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here