उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास दो रोडवेज की बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हादसे में छह की मौत हुई हैं। वहीं, एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। दोनों बसों में मिलाकर करीब 50 यात्री बैठे हुए थे।
एसीपी एसएम कासिम आबिदी ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों में नितेश भारती, लकी सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, सरवाघार, हरीराम व एक महिला शामिल है।