लखनऊ: सरकार के लाख दावे के बाद भी प्रदेश में अपराध थमने का नाम ही नही ले रहा है। आए दिन को न कोई दिल दहला देने वाली घटना सामने आ ही जाती है आज यानि बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें कार सवार बदमाशों ने करीब 8:00 बजे प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
आपको बता दें यह घटना लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 14 स्थित बरौली की है। जहां पर गोरखपुर के रहने वाले दुर्गेश यादव पीजीआई के वृंदावन सेक्टर 14 में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बुधवार सुबह कुछ कार सवार लोग घर पहुंचे और घर में घुसकर गोली मार दी। दुर्गेश को पेट में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने पुलिस ने घायल दुर्गेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष यादव को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।