लद्दाख में पिटे चीन का तिब्बत राग, भारतीय एक्शन के पीछे बताया ‘अमेरिकी हाथ’

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना के जवानों ने अपने पराक्रम और साहस से चीन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही लद्दाख की सबसे उंचाई वाले हिस्से पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। बुधवार को चीन विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस काफ्रेंस की गई।

जिसमें चीन ने आरोप लगाया कि सीमा पर भारत ने ही समझौते को तोड़ा और LAC को पार कर इस ओर आ गया। बता दें कि चीन के इस दावे को भारत पहले ही नकार चुका है। इसके अलावा चीन ने इस विवाद पर तिब्बत और अमेरिका के एंगल को भी सामने रखा। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ शुनयिंग ने कहा कि शनिवार को जो भी आमना-सामना हुआ, उसमें किसी भी भारतीय सेना के जवान की मौत नहीं हुई है।

यहां दावा किया गया था कि अमेरिकी मीडिया ने एक भारतीय जवान के मारे जाने की बात कही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सवाल पूछा गया कि क्या भारतीय सेना के जवानों के साथ तिब्बती लोग भी मदद के लिए आए थे। इसपर चीनी प्रवक्ता भड़क गईं और कहा कि ये आप भारत के लोगों से ही पूछिए। हमें सिर्फ इतना पता है कि तिब्बती लोगों और CIA के बीच में काफी संबंध रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here