दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर खिलाड़ी कैनत इम्तियाज ने सगाई कर ली है। कैनत इम्तियाज ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर लोगों के साथ सांझा की है और सगाई से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें कैनत बेहद ही सुंदर लग रही हैं। वहीं इनकी सगाई की खबर से इनके चाहने वाले लोगों का दिल टूट गया है और फोटो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। कैनत इम्तियाज एक पाकिस्तान ऑलराउंडर हैं और इन्होंने 17 जुलाई को सगाई की है। वहीं काफी कम लोग जानते हैं कि कैनत इम्तियाज विराट कोहली को बेहद ही पसंद करती हैं।
कोहली की कि थी तारीफ

कैनत इम्तियाज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। साल 2018 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे और तभी से कैनत इम्तियाज इनपर फिदा हो गई थी। कैनत इम्तियाज ने सोशल मीडिया पर जमकर विराट की तारीफ की थी।
कैनत इम्तियाज का करियर

कैनत इम्तियाज ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी और इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था। वहीं अभी तक कैनत इम्तियाज पाकिस्तान की तरफ से कुल 11 वनडे और 12 टी 20 मैच खेल चुकी है। इन्होंने टी 20 में 41 रन और 6 विकेट लिए हैं।
अभी नहीं किया शादी की तारीख का एलान

कैनत इम्तियाज की शादी कब है इसका एलान इन्होंने अभी नहीं किया है। वहीं कैनत इम्तियाज का कहना है कि वो अपना सारा ध्यान केवल अपने करियर पर लगाना चाहती हैं और करियर में नई बुलंदियां छूना चाहती है।
वहीं कैनत इम्तियाज की सगाई की फोटो को देखकर इनके फैंस का दिल टूट गया है और एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि कमजोर दिल वाले ये पोस्ट न देखें। जबकि एक अन्य फैन ने लिखा कि उसका दिल टूट गया है।