विश्व बैंक ने ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ का प्रकाशन रोका, जानिए क्या है वजह

विश्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी कारोबार सुगमता के बारे में जारी होने वाली ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को स्थगित रखने का फैसला किया है। यह फैसला पिछली कुछ रिपोर्टों में डेटा में बदलाव में हुई कई अनियमितताओं के बाद लिया गया है।

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा, अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2018 और डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 के डेटा में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताएं सामने आयी हैं। ये बदलाव डूइंग बिजनेस के तरीके के साथ साम्य नहीं थे। 

उसने कहा कि इन बदलावों से जो देश सर्वाधिक प्रभावित हुए थे, उनके प्राधिकरणों ने विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड को इससे अवगत कराया। चूंकि हम अभी अपना आकलन करेंगे, इसलिए हमने डूइंग बिजनेस रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया है। 
बता दें कि भारत कारोबार सुगमता रिपोर्ट 2020 में 14 स्थानों की छलांग लगाकर 63वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत ने पिछले पांच वर्ष (2014- 2019) में 79 स्थानों की छलांग लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here