नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले साल 24 दिसंबर को रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दी थी। इसके करीब नौ महीने बाद बुधवार को सरकार ने रेलवे बोर्ड मेंबर्स के डेजिगनेशन बदल दिए। कैबिनेट के फैसले को मंजूरी देते हुए अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अब सीईओ कहलाएंगे। बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव भारतीय रेलवे के नए सीईओ के रूप में अपना काम जारी रखेंगे। यादव रेलवे के इतिहास में ये पद संभालने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
सरकार के आदेश के मुताबिक, सीईओ के अलावा बोर्ड में नए डेजिगनेशन के साथ 4 अन्य मेंबर्स भी होंगे। इनमें मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर (प्रदीप कुमार, आईआरएसईई), मेंबर टैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक (पीसी शर्मा, आईआरएसएस), मेंबर ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट (पीएस मिश्रा, आईआरटीएस) और मेंबर फाइनेंस (मंजुला रंगराजन, आईआरएएस) शामिल हैं