फतेहाबाद के दैयड़ में अवैध शराब बिक्री व रंजिश के कारण शराब ठेके पर कुछ लोगों ने हमला कर फायरिंग कर दी। एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने 2.50 लाख रु. लूटकर ठेके में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने दैयड़ की सरपंच के पति जयबीर के अलावा रमेश, जांडवाला बागड़ निवासी मेवासिंह, ठुईयां निवासी रमेश व राजस्थान के राजगढ़ तहसील के गांव राधा निवासी साहिल पर केस दर्ज किया है। दरअसल, मंगलवार देर रात दैयड के शराब ठेके पर ठेकेदार अनिल कुमार, संदीप, जसवीर, दिनेश व कुछ अन्य युवक बैठे थे। इसी दौरान 4 गाड़ियों में कुछ युवक आए और लाठी-डंडों से हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली संदीप को जा लगी। उसकी मौत हो गई। अनिल, दिनेश व जसबीर घायल हो गए। उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है।