शराब फैक्ट्री और गोदाम में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी

शराब कारोबारी की भीमताल फैक्ट्री और हल्दूचौड़ बीयर गोदाम में सोमवार छापेमारी में करीब 19.58 करोड़ की कर(वैट) चोरी पकड़ी गई है। राज्य कर विभाग की तीन टीमों की छापेमारी में वैट चोरी कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का मामला सामने आया है। कारोबारी की ओर से खरीद के सापेक्ष कम बिक्री अभिलेखों में घोषित की गई थी।

इसका पता दस्तावेज और स्टॉक मिलान से चला। अभी विभागीय अधिकारी आबकारी विभाग संग अभिलेख जांच कर वैट चोरी की स्पष्ट रकम निकालने की बात कह रहे हैं।  कारोबारी की मां शीतला उद्योग प्रा.लि. नाम से भीमताल में विदेशी शराब फैक्ट्री और मां शीतला डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा.लि नाम से हल्दूचौड़ में बीयर का काम है।

अपर आयुक्त राज्य कर बीएस नगन्याल, ज्वाइंट कमिश्नर डीएस नबियाल के निर्देश और डिप्टी कमिश्नर स्मिता के नेतृत्व में सोमवार तीन विभागीय टीमों ने छापेमारी की। भीमताल फैक्ट्री, हल्दूचौड़ और कत्था फैक्ट्री के पास स्थित गोदाम में सुबह 11 बजे छापेमारी की। कार्रवाई शाम 5 बजे तक चली।

अपर आयुक्त नगन्याल के मुताबिक उक्त कारोबारी के तीनों व्यवसाय स्थलों के सर्वेक्षण के बाद करीब 89 करोड़ की विदेशी शराब और बीयर की बिक्री अभिलेखों में घोषित नहीं पाई गई। बताया कि इसके हिसाब से तकरीबन 19.58 करोड़ की वैट चोरी (अपवंचन) प्रथमदृष्टया प्रकाश में आया है। बताया कि आबकारी विभाग के साथ सत्यापन और प्रतिपरीक्षण के बाद वास्तविक अपवंचित बिक्री और कर की धनराशि निर्धारित की जाएगी।  


2018 से अब तक 16.91 करोड़ की खरीद 
भीमताल में शराब फैक्ट्री चलाने वाली फर्म जैक एंड जिल, अट्रेक्शन, नॉटी बॉय ब्रांड की विदेशी शराब बनाती है। राज्य कर विभाग के अनुसार 2018-19 से अब तक फैक्ट्री में 16.91 करोड़ की कच्चे माल की पंजीकृत खरीद की गई है, जबकि 6.52 करोड़ की बिक्री घोषित की गई है। अपर आयुक्त के मुताबिक सोमवार छापेमारी में 12467 पेटी स्टॉक मिली। इनकी कीमत 7.01 करोड़ आंकी गई है। बताया कि इस हिसाब से लगभग 4 करोड़ की बिक्री दस्तावेजों में घोषित नहीं है। ऐसे में 0.88 करोड़ का अपवंचन माना गया है। हालांकि, घोषित बिक्री पर 1.13 करोड़ का वैट जमा भी किया गया है। 


फर्म मालिक ने उठाए अफसरों पर सवाल 
फर्म के मालिक नवनीत अग्रवाल के मुताबिक विभाग से उन्हें पूर्व नोटिस नहीं दिया गया। रिटर्न फाइल करने में देरी जरूर हुई, क्योंकि उनके अधिवक्ता का दफ्तर कोरोना संक्रमण के चलते बंद है। नवनीत के मुताबिक विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि अफसर दोपहर 3 बजे अभिलेख ले गए और इतनी जल्दी हिसाब निकाल दिया। कार्रवाई के बाद जारी सूचना से प्रतिष्ठा आहत हुई है। कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here