उत्तरप्रदेशशामली शामली में आज मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 341 By Dehat हिमांशु गौतम, शामली। जनपद में आज 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज नए 46 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। साथ ही 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस अब 341 हो गये हैं।