AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। मंगलवार को दलित युवक की हत्या और ट्रिपल मर्डर केस के खिलाफ पार्टी के दलित नेताओं की प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पिटाई पर उन्होंने कहा है कि योगी जब-जब डरता है, पुलिस को आगे करता है।
सिंह ने आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कुछ फोटोज शेयर करते हुए आगे लिखा, “हर ज़ोर जुर्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है” उत्तर प्रदेश के थाने दलितों पर अत्याचार का अड्डा बन चुका है। AAP यूपी SC/ST विंग के नेताओं का क्रांतिकारी अभिवादन।”