देश की राजधानी दिल्ली में हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम को खुशनुमा बना दिया है. शनिवार को हुआ झमाझम ने दिल्ली को तरबतर कर दिया है. चंद मिनटों की बारिश ने दिल्ली की सड़कों को पानी-पानी कर दिया. कई इलाके में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. (Pic Credit: ANI)

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. (Pic Credit: ANI)

नई दिल्ली के किशोर मूर्ति क्षेत्र के पास भारी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर पानी भर गया. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. (Pic Credit: ANI)

बारिश की वजह से दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. राजपथ इलाके में भी बारिश से सड़कों को तर कर दिया. (Pic Credit: ANI)

शनिवार को हुई बारिश ने गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को राहत दी. मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया था. (Pic Credit: ANI)