जौरासी सहकारी बैंक के प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराये जाने वाले तिरंगे झंडे को 14 अगस्त को ही फहरा दिया था। इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले के सामने आने के बाद सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ने मामले की जांच को लेकर एसडीएम केएन गोस्वामी को पत्र सौंपा था।
इस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और डीडीहाट सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को जांच अधिकारी बनाया था। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी दी है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने जांच रिपोर्ट में प्रबंधक को दोषी मानते हुए जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।