भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच ऐसी खबर आई है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही (Wang Fenghi) ने शंघाई सहयोग संगठन की अहम बैठक से इतर भारत के से मिलना चाहते हैं. मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों ने गुरुवार को ऐसी जानकारी दी है कि उन्होंने भारतीय रक्षा मंत्री के साथ अलग से बैठक करने की इच्छा जताई है.
सिंह और वेई दोनों शुक्रवार को एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल रूस की राजधानी मॉस्को में हैं. जानकारी के अनुसार, चीनी पक्ष ने भारतीय मिशन को दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक की अपनी इच्छा से अवगत कराया है. हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.