बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शुक्रवार को इस मामले NCB ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी हुई. शनिवार को NCB ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है.
एनसीबी की तरफ से मुथा अशोक जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि काफी सारी सूचनाएं हमारे पास है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे पास और सुचना आएगी. हम कोशिश जारी रखेंगे. जैन ने आगे कहा कि एनसीबी इस मामले में उत्सुकता तथा अंतर्राष्ट्रीय संपर्क पर भी फोकस करेगी. वहीं रिया चक्रवर्ती के प्रश्न पर जैन ने कहा, ‘हम उन्हें तथा शायद कुछ और भी व्यक्तियों को इन्वेस्टिगेशन में सम्मिलित होने के लिए कहेंगे, क्योंकि हमें भी स्पष्टता चाहिए कि किसने क्या किया.’