नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी की एक टीम आज सुबह मुंबई स्थित रिया के घर पहुंची थी और उनके हाथ में समन की कॉपी दी। इस दौरान मुंबई पुलिस भी वहां मौजूद थी। एजेंसी ने रिया को पूछताछ के लिए साथ चलने या फिर बाद में आने को कहा था। रिया चक्रवर्ती जल्द ही एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं।
एनसीबी ने कहा है कि शौविक को अन्य आरोपियों और रिया चक्रवर्ती के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। एजेंसी ने ये भी कहा है कि शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा ही सुशांत के लिए गांजे का इंतजाम करते थे। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया है कि एक व्हाट्सएप चैट को लेकर समन जारी किया जा सकता है, जिसमें रिया, शौविक, मिरांडा और दीपेश सावंत एक ग्रुप चैट कर रहे थे।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग रैकेट मामले में एनसीबी ने सुशांत के घरेलू स्टाफ रहे दीपेश सावंत को भी शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एनसीबी ने इससे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दोनों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
एनसीबी का कहना है कि पूछताछ के लिए शौविक का सामना दीपेश सावंत से कराना जरुरी है। ड्रग रैकेट मामले में एनसीबी अभी तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दीपेश सावंत को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उससे सुबह से पूछताछ हो रही थी। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है।