सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई आज सुशांत की बहन मीतू और जीजा सिद्धार्थ से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि सुशांत की बहन और जीजा का आज रिया चक्रवर्ती से भी आमना-सामना हो सकता है, जिनसे सीबीआई की पूछताछ जारी है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है और वहीं पर पूछताछ कर रही है।
कल सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी सीबीआई
सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए अभिनेता की बहन मीतू सिंह को बुलाया है। एजेंसी सुशांत के पिता और अन्य बहनों से भी पूछताछ कर सकती है।
गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया
अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। यहां उनसे लगातार तीसरे दिन सीबीआई पूछताछ करेगी।
गेस्ट हाउस पहुंचे सैमुअल मिरांडा
रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई टीम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गई है।