1 सितंबर को आर्मी सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ झारखंड में प्रशिक्षण के दौरान दो प्रशिक्षुओं की मौत हो गई।
दोनों नौजवानों की उम्र 22 साल थी, जो प्रशिक्षण के दौरान मुक्केबाजी और तैराकी का अभ्यास कर रहे थे। मृतक जोरावर सिंह के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है। गाैर हाे कि ट्रेनिंग के दाैरान दलदल में डूब रहे साथी जाेरावर सिंह की मदद के लिए परमिंदर सिंह आए, लेकिन दाेनाें एक साथ दलदल में धंस गए और उनकी माैज हाे गई।
एसआरसी सिख संग्रहालय के सामने माथुर तालाब में दोनों जवान प्रशिक्षण ले रहा थे, जो पानी के दलदल में डूब गए। मृतकों में एक नौजवान कुल्ला गांव जिला तरनतारन से जोरावर सिंह और दूसरा मेहरोन गांव जिला मोगा से परमिंदर सिंह शामिल हैं।