सैटेलाइट इमेज में खुलासा, चीन डोकलाम और नाकू ला में बना रहा है मिसाइल साइट

चीन डोकलाम और सिक्किम सेक्टर्स में दो नए एयर डिफेंस ठिकानों का निर्माण कर रहा है. ओपन सोर्स सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई है. इन नए ठिकानों के दायरे में वो इलाका भी आता है जहां पर मई में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. ये तस्वीरें ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट की ओर से शेयर की गई हैं, जोकि ट्विटर पर @detresfa नाम से है. इन तस्वीरों से पता चलता है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) दो जगहों पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सुविधाओं का विकास कर रही है. ये दोनों जगहें सिक्किम राज्य के विपरीत ‘संदिग्ध प्रारंभिक चेतावनी रडार साइट्स’ के रूप में जानी जाती हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि मिसाइल एयर डेफेंस फैसिलिटी की लोकेशन रडार प्रतिष्ठानों के करीब है. इससे चीन को इस इलाके में संभावित टारगेट को निशाना बनाने में और अधिक आसानी होगी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए ग्राफिक्स में बताया गया है कि नई मिसाइल सुविधाएं चीन की ‘भारत के साथ सीमा पर वायु रक्षा के उन्नयन और विस्तार’ का हिस्सा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here