स्कॉलरशिप घोटालाः पटियाला में सीएम आवास, समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जेएनएन, पटियाला। पंजाब में हुए पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की निष्पक्ष जांच व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला स्थित निवास मोती बाग को घेरने जा रहे लोक इंसाफ पार्टी के नेताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया।

लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके समर्थकों के पटियाला में प्रवेश करते ही पुलिस बल चौकस हो गया था। मुख्यमंत्री निवास न्यू मोती बाग पैलेस 50 मीटर पहले ही पुलिस ने घेरा डाल दिया था। जैसे ही पार्टी कार्यकर्ता व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बावजूद बैंस आगे बढ़ते रहे। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

लाठीचार्ज के कारण कई समर्थक वहां से पीछे हट गए, जबकि बैंस वहीं धरने पर बैठ गए। बैंस ने कहा घेराव करने आए हैं और घेराव करके ही जाएंगे, फिर चाहे पंजाब पुलिस लाठीचार्ज करे या गोलियां चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here