भारत और चीन के बीच पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से चल रहे सीमा विवाद को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रतिक्रिया दी है।
पोम्पियो ने कहा,’हम भारत और चीन की सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।’ उन्होंने चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि चीन अपने पड़ोसियों को धमकाने में एक स्पष्ट और गहन पैटर्न में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कब्जा करने के इस तरीके का इस्तेमाल चीन दक्षिण चीन सागर (साउथ चाइना सी) में भी अपना रहा है। पोम्पियो ने दावा किया कि पिछले साल चीन ने सभी पश्चिमी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा मिसाइल परीक्षण किए थे।