कुंभ मेला 2021: अखाड़ा परिषद की मांग, भू-समाधि के लिए विधिवत जमीन दिलाए सरकार
यह बैठक आज शाम चार बजे सचिवालय परिसर में होने वाली थी। लेकिन मुख्यमंत्री के सेल्फ आइसोलेशन में होने के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं। लेकिन शुक्रवार को उनकी कोई बैठक नहीं है। बता दें कि ड्राइवर और पीएसओ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएम सेल्फ क्वारंटीन हुए थे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में बुधवार को पारित हुए प्रस्तावों को सीएम के समक्ष रखा जाना था।