हरियाणा विधानसभा का सत्र बुधवार दोपहर 2 बजे शुरू हो गया। कोरोना के चलते सदन की कार्यवाही सिर्फ 1 दिन ही होगी। हरियाणा के इतिहास में 1966 के बाद से पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि सीएम और स्पीकर की गैरमौजूदगी में विधानसभा सत्र चलाया जा रहा है। ऐसे मौके जरुर कई बार आए कि सीएम गैर मौजूद रहे या स्पीकर गैर मौजूद रहे लेकिन दोनों ही मौजूद न हों, ऐसा कभी नहीं हुआ। ये कोरोना की वजह से हो रहा है।
इस बार सत्र को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चला रहे हैं। इससे पहले सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे। इसमें कोरोना के चलते सत्र को एक दिन चलाने का फैसला लिया गया। इस दौरान शोक प्रस्ताव के बाद जरुरी विधेयक पेश किए जाएंगे और सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।