हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बाद अब कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इतना ही नहीं, आज मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेंश्वर दयाल भी वायरस से संक्रमित पाए गए। जेपी दलाल ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी। दलाल ने कहा कि मैंने 3 दिन पहले कोविड टेस्ट करवाया था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन फिर से टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।