हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज यानि 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं, इस सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सदन में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तो वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीजेपी के दो विधायक संक्रमित पाए गए।