हरियाणा:64 हजार के पार हुए कोरोना के मरीज 1445 नए केस 6 लोगों की हुई मौत

  • प्रदेश में 52 हजार 672 मरीज ठीक होकर लौटे घर
  • एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11371

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1150126 पर पहुंच गया है, जिसमें 1079232 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6148 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.37 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 45370 पर पहुंच गया है। कोरोना से 689 मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here