हिमाचल: प्रतिबंधित कीटनाशक रखे तो होगी सख्त कार्रवाई, शिकायत पर सीएम फ्लाइंग के छापे

प्रतिबंधित कीटनाशकों की अवैध बिक्री की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग दस्ते ने सोमवार को कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर व बागवानी विभाग के अधिकारियों व पुलिस बल के साथ अनाज मंडी स्थित चार खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने खाद-बीज व दवाओं के सैंपल लिए। सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम साढ़े 4 बजे तक जारी थी।

सीएम फ्लाइंग दस्ता एसआई राजबीर सिंह व एसआई नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कृ़षि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप सिंह सभ्रवाल, कृ़षि निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, बागवानी विभाग के अधिकारी सुनील, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार के साथ अनाज मंडी में पहुंचे और एक साथ चार खाद-बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान अधिकारियों ने दुकान में माल का स्टॉक रिकाॅर्ड जांचा और फिर रिकाॅर्ड से मिलान की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों ने दुकान में खाद-बीज खरीद-फरोख्त के पुराने रिकाॅर्ड भी जांच की। दुकानों में रखे खाद-बीज के सैंपल भरे गए। जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

सीएम फ्लाइंग के दौरान नई अनाजमंडी स्थित खाद बीज की दुकानों में जांच अभियान चलाते टीम के सदस्य।

छापेमारी का उद्देश्य
कुछ हानिकारक पेस्टिसाइड्स के कारण उपजाऊ भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। भूमि की सेहत ठीक रहे और किसान बेहतर पैदावार ले सके। इसके लिए फ्लाइंग दस्ते ने खाद-बीज पर छापे मारी की। इसके अलावा छापेमारी का उद्देश्य सरकार से प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयों की बिक्री को भी रोकना है। इसके लिए विभाग व सीएम फ्लाइंग दस्ता समय समय पर दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाते हैं।

48 घंटे चल सकती है जांच
एसआई राजबीर ने बताया चारों दुकानों के रिकाॅर्ड से जांच की जा रही है कि दुकानदार प्रतिबंधित पेस्टिसाइड्स तो बिक्री नहीं कर रहे हैं। जांच 48 घंटे चल सकती है। दुकानों में मौजूद हर खाद-बीज व दवा का बारीकी से निरीक्षण होगा।

हो सकती है 7 साल की जेल
प्रतिबंधित कीटनाशक बेचने व कृषि भूमि की उपजाऊ शक्ति कम करने वाले किसी भी पदार्थ की अवैध बिक्री पर 10 हजार रुपये जुर्माना व 7 साल तक की जेल हो सकती है।

कई दवाएं हैं प्रतिबंधित
कीटनाशक रासायनिक या जैविक पदार्थों का ऐसा मिश्रण होता है, जो कीड़े मकोड़ों से होने वाले दुष्प्रभावों को कम करता। कीटनाशक कीट की क्षति को रोकने, नष्ट करने, दूर भगाने का मिश्रण होता है। सरकार ने कुछ कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि अन्य के इस्तेमाल को विनियमित (रेगुलेट) किया गया है, लेकिन कुछ दुकानदार अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं बेचते हैं। इससे जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है और ये दवाएं जमीन में रिसकर भूजल को जहरीला कर देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here