शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,831 हो गई और मृतकों की संख्या 49 पहुंच गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि इस बीच राज्य के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।