हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया सरल होगी। साथ ही सरकार आने वाले समय में मंदिर खोलने को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने यहां डीसी व एसपी (SP) से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत जरूरी है। नहीं तो आने व जाने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कठिनाई आ रही है। इसके लिए डीसी को निर्देश दिए हैं कि इसे सरल करने व इस पर निगरानी को लेकर ठोस कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।
Home राज्य हिमाचल प्रदेश हिमाचल: में सरल होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मंदिर खोलने को लेकर बड़ा फैसला...