खेकड़ा:पति के बाद पत्नी भी मिली कोरोना से संक्रमित, गली हुई सील

रक्षित चौधरी

खेकड़ा:पहले पति और फिर पत्नी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने कस्बे के जैन कालेज मार्ग पर प्रजापति वाली गली को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां 25 से अधिक परिवारों को होम कोरेंटाइन करते हुए 200 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए।

कस्बे में जैन कालेज मार्गपर प्रजापति वाली गली है। चार दिन पहले गली का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण मिला था। उसे अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोंदय कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जाता हैकि हालत बिगड़ने पर उसे वहां से मेरठ मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को जांच में उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकली।

जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन नेगुरुवार को उस पूरी गली को सील कर दिया। गली के 25 से अधिक परिवारों को होम कोरेंटाइन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां कोरोना जांच के लिए 200 से अधिक सैंपल लिए। कोविड प्रभारी डा. ताहिर ने बताया कि सभी सैंपल को जांच के लिए भिजवा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here