पुलिसकर्मियों,कर्मचारियों और डॉक्टर, सहित 143 कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर। डॉक्टर, सरकारी कर्मचारियों और अनेक पुलिसकर्मियों सहित शुक्रवार को 143 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3398 पहुंच गई है। इनके अलावा 59 लोगों की छुट्टी भी हुई है।

नए संक्रमितों में दीवानी कचहरी के दो, थाना गागलहेड़ी के नौ, थाना सरसावा के छह, जिला उद्योग केंद्र के छह, शुगर मिल देवबंद के तीन, एसबीडी कैंपस का एक, जेल चुंगी के तीन, बहादरपुर का एक, सकतपुर का एक, बडूली का एक, गांधी चौक बेहट के दो, नेचलगढ़ देवबंद का एक, मिश्रान गली का एक, गिल कॉलोनी का एक, पुल खुमरान का एक, सम्राट विक्रम कॉलोनी का एक, पक्का बाग के तीन, भायला खुर्द का एक, महाजनान बेहट का एक, मंदाकिनी विहार के तीन, माधोनगर का एक, फुलासी देवबंद का एक, दौलतपुर का एक, नवीननगर का एक, सरसावा के तीन, ताजपुर का एक, पंडौली का एक, मीरपुर के दो, तोता चौक का एक, टीचर कॉलोनी देवबंद का एक, शकुंतला विहार देवबंद का एक, दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल के छह, रानी बाजार का एक, चिराऊ का एक, शास्त्री चौक का एक, लबकारी देवबंद का एक, झबीरन का एक, जड़ोदा का एक, धोलपड़ा का एक, हलगोया का एक, अल्हेड़ी का एक, मोरगंज का एक, ऑफिसर कॉलोनी का एक, संजय कॉलोनी बेहट का एक, लाखनौर का एक, धोलागढ़ का एक, गुरुद्वारा रोड चार, नुमाइश कैंप का एक, वर्धमान कॉलोनी का एक, काजीपुरा का एक, किशनपुरा का एक, दयालपुर का एक, खालसा बेहट के दो, लेबर कॉलोनी का एक, एक्साइज विभाग का एक, सुदर्शन नगर का एक, छुटमलपुर के दो, एसबीआई कॉलोनी के दो, टोपरी का एक, बेरीबाग का एक, तेलीपुरा का एक, पठानपुरा का एक, हिरनमारान का एक, हिम्मतनगर के तीन, ज्ञानागढ़ का एक, रिवर बैंक कॉलोनी का एक, लक्ष्मीपुरी के तीन, दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल का डॉक्टर, कैलाशपुर के दो, नकुड़ का एक, वजीरपुर का एक, रामबाग का एक, कोटला के चार लोगों समेत आदि शामिल हैं। 59 लोगों की शुक्रवार को छुट्टी की गई है।
कोरोना से मेरठ में मौत
सहारनपुर। मेडिकल कॉलेज मेरठ में सहारनपुर के बेहट क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इनकी कोरोना रिपोर्ट मेरठ ही में पॉजिटिव आई थी। ऐसे में इनकी मौत मेरठ में ही गिनी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here