Redmi AirDots 3 Pro लॉन्च, जानें कीमत

Redmi AirDots 3 Pro true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ पेश किए गए हैं। यह नए ईयरबड्स मौजूदा Redmi AirDots 3 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर आए हैं, जो कि फरवरी महीने में चीन में लॉन्च हुए थे। प्रो वेरिएंट दो कलर ऑप्शन और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आता है। रेडमी एयरडॉट्स 3 प्रो ईयरबड्स में अल्ट्रा-लो लैटेंसी लिसनिंग मोड भी मौजूद है और यह एक साथ दो डिवाइस में भी कनेक्ट हो जाता है।

Redmi AirDots 3 Pro price

Redmi AirDots 3 Pro की कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। यह ईयरबड्स आइस क्रिस्टल एश और ओब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। रेडमी एयरडॉट्स 3 प्रो ईयरबड्स की प्री-बुकिंग JD.com के माध्यम से चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल 11 जून से शुरू होगी। फिलहाल, Xiaomi ने इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।

Redmi AirDots 3 Pro specifications, features

Redmi AirDots 3 Pro ईयरबड्स 9mm मूविंग कॉइल ड्राइवर्स से लैस हैं और इसमें चार एडजस्टबल साउड इफेक्ट मौजूद है। इसका डिज़ाइन Redmi AirDots 3 से मिलता है, लेकिन इसके चार्जिंग केस का आकार अलग है। रेडमी एयरडॉट्स 3 प्रो तीन माइक के साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) से लैस है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 35dB तक शोर को कम कर देता है। इन ईयरबड्स को एंड्रॉयड और आईओएस पर ब्लूटूश वी5.2 कनेक्टिविटी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, यह ईयरबड्स एक साथ दो डिवाइस पर भी कनेक्ट हो जाता है।

Redmi AirDots 3 Pro की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि इस ईयरबड्स को सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग केस के साथ इसकी कुल बैटरी क्षमता 28 घंटे तक की है। चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होता है। इसमें क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो कि 10 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसके अलावा आपको कॉल्स और मीडिया कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल मिलेगा।  

Xiaomi का कहना है कि प्रो मॉडल में 69ms के साथ लो लैटेंसी ऑडियो फीचर की गई है, जो कि गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है। Redmi AirDots 3 Pro में वियर डिटेक्शन भी दिया गया है, जो ईयरबड्स को हटाने पर साउंड को रोक देता है। TWS ईयरबड्स में IPX4 वाटर रसिस्टेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here