बागपत जिले में गुंडा एक्ट के 08 अपराधी जिला बदर

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शुक्रवार को 08 अपराधियों को जिला बदर किया है। इन अपराधियों पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह कारवाई की है।

एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन द्वारा ऐसे अपराधियों को चिन्हित कराया जा रहा है। जो जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और उन पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इन बदमाशों पर गुंडा एक्ट भी लगाया गया है। एसपी के निर्देश के बाद 08 अपराधियों का रिकार्ड जिलाधिकारी राजकमल यादव के पास पहुंचा। जिसमें भूपेंद्र पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम धनोरा सिल्वर नगर थाना बिनौली, अनुज बरखा पुत्र बीरबल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत, खालिद पुत्र तस्लीम निवासी ग्राम दोझा थाना बिनौली, प्रवीण पुत्र श्याम सिंह कश्यप निवासी ग्राम दोझा थाना बिनौली, सहदेव पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम धनोरा टिकरी, दोघट, जॉनी उर्फ वीर सिंह पुत्र जगपाल निवासी पट्टी देशु बावली थाना बड़ौत, नफीस पुत्र अनीश निवासी दोझा थाना बिनौली, अनुज पुत्र चंद्रपाल निवासी कस्बा व थाना रमाला मूलनिवासी बागपत शामिल है। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव ने अपराधियों का रिकार्ड देखकर सभी 08 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। जिलधिकारी ने पुलिस को निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है। इन अपराधियों पर गुंडा एक्ट सहित 15 से 25 तक मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here