भाजपा विधायक जगदीश नायर के पैतृक गांव पेंगलतु में 10 वर्षीय दलित बच्ची का शव गांव के पास ज्वार के खेत में पड़ा मिला। बच्ची सोमवार दोपहर से लापता थी। परिजन थाने पहुंचे, लेकिन आरोप है कि वहां शिकायत लेने से इनकार कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने आरोपी पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उधर, गांव के खेतों में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों महिला-पुरुष एकत्र हो गए।
परिजनों ने बताया कि बच्ची सोमवार दोपहर से घर से लापता थी। आसपास तलाश के बावजूद कुछ पता न चला तो वे थाने पहुंचे। वहां तैनात पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ महिलाएं खेतों की तरफ शौचादि के लिए गई थीं। वहां बच्ची का शव पड़ा देख उनकी चीख निकल गई। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई है।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि आरोपी जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज किया था। इसे हत्या में तरमीम कर दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि भाजपा शासन में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।