नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार वो डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस अर्थ है कि 10 हफ्ते तक हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट सभी अपने घरों की सफाई कर डेंगू की छुट्टी करें। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में डेंगू को मात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपने घर पर इकठ्ठा हुए साफ पानी को बदल कर “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” अभियान की शुरूआत की। दिल्ली की 2 करोड़ जनता पिछले साल की तरह इस साल भी एक साथ मिलकर डेंगू को हराएगी।’
केजरीवाल ने कहा, ‘यह डेंगू के मच्छरों का प्रजनन काल है, इसलिए अपने परिवार और दोस्तों को इससे बचाने के लिए हम पिछले साल की तरह हर रविवार के अभियान ’10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ शुरू कर रहे हैं। अपने घरों में जमा पानी को हर हफ्ते ताजे पानी से बदल दें।