दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 मानव तस्करों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 14 बच्चों को छुड़ाया। यह घटना सात सितंबर की है। 14 बच्चों में सभी 12-14 साल के आयुवर्ग के हैं।
इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और छुड़ाए गए बच्चों को लाजपत नगर के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
छुड़ाए गए बच्चे बिहार के विभिन्न हिस्सों से लाए गए थे और इन्हें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की कई फैक्टरियों में मजदूरी करवाने के लिए ले जाए जा रहे थे।