10 लाख की ईवी ने नेक्सॉन को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा नेक्सॉन ईवी की बादशाहत को टक्कर देने वाली मात्र 10 लाख रुपये की इस नई इलेक्ट्रिक कार ने अब एक और रिकॉर्ड सेट कर दिया है. अपनी लॉन्च के बाद महज 6 महीने में ही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार देश की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. ये कार कोई और नहीं बल्कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की Windsor EV है.

MG Windsor EV को मार्केट में आए अभी 6 महीने भी पूरे नहीं हुए और इस कार की 20,000 से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी हैं. आखिर ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से ये कार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.

BaaS ऑफर आया काम

एमजी विंडसर ईवी के लिए कंपनी ने एक खतरनाक स्ट्रेटजी अपनाई. कंपनी ने इसे महज 9.99 लाख् रुपये की कीमत पर लॉन्च किया. इसे बिना बैटरी की लागत के साथ मार्केट में उतारा गया. इसकी जगह कंपनी ने कार के साथ ‘बैटरी एज ए सर्विस’ (BaaS) का ऑफर दिया. इसके लिए 3.9 प्रति किमी का रेट तय किया गया. इससे कार की अपफ्रंट कॉस्ट कम हो गई और लोगों ने इसये हाथों-हाथ लिया.

पावरफुल है इलेक्ट्रिक कार

एमजी विंडसर ईवी में कंपनी 38 kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक देती है. ये 100 kW की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है. ये कार सिंगल चार्ज में 332 किमी की रेंज देती है.

देश की टॉप ईवी कार सेल्स के आंकड़ों को देखेंगे तो पाएंगे कि इसने बीते कई महीनों में नेक्सॉन को टॉप सेलिंग ईवी कार के नंबर से हटाकर खुद को उस जगह काबिज किया.

फीचर भी हैं दमदार

इस कार में कंपनी ने एरो लाउंज सीट है. ये आपको बेहतर थाई सपोर्ट देती हैं और थकावट को कम करती हैं. इन सीट को आप 135 डिग्री तक रिक्लाइन कर सकते हैं. साथ ही 15.6 इंच की टचस्क्रीन भी इसमें दी गई है.

एमजी विंडसर ईवी की सेल को लेकर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर राकेश सेल का कहना है कि विंडसर की सेल सिर्फ मेट्रो सिटी में बेहतर नहीं रही है. बल्कि ईवी के उभरते बाजारों में भी इसे अच्छा रिस्पांस मिला है. अपनी लॉन्च के बाद से ही एमजी विंडसर ग्राहकों को अच्छी वैल्यू प्रीपोजिशन ऑफर कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here