आगरा में पानी की लीकेज से बह गया 10 लाख लीटर पानी

आगरा में लोहामंडी चौराहे पर पाइपलाइन फटने के कारण तीन वार्डों में जलापूर्ति ठप हो गई। लोहामंडी, जयपुर हाउस, सिरकी मंडी, नौबस्ता, खतैना, नगला गंगाराम और राजामंडी में पानी नहीं मिल सका। वहीं न्यू राजामंडी और तोता के ताल के लीकेज ठीक नहीं हो सके हैं। इस कारण लोगों को सर्दी में भी पीने के पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। 
लीकेज के बाद पाइप लाइन फटी
न्यू राजामंडी में हुए लीकेज के कारण लोहामंडी के कई इलाकों में जल संकट बना हुआ था। शनिवार को यहां चार में से तीन लीकेज ठीक होने के बाद जलापूर्ति पटरी पर लौटी तो शनिवार रात लोहामंडी चौराहे पर 14 इंच की पाइपलाइन फट गई। इसका असर लोहामंडी के वार्ड 80, वार्ड 86 और वार्ड 60 में पड़ा। जयपुर हाउस, सिरकी मंडी, नौबस्ता, खतैना से लेकर राजामंडी तक करीब 50 हजार लोगों को पानी नहीं मिल सका। वहीं तोता का ताल पर रविवार को लीकेज हो गया, जिसे दो घंटे में ठीक किया जा सका। क्षेत्र के हेमंत प्रजापति ने बताया कि लोहामंडी लाइन फटने के कारण जलापूर्ति ठप हो गई। शाम को लाइन जोड़ दी गई, लेकिन अभी जलापूर्ति पूरी तरह सुचारु नहीं हो सकी है। 

न्यू राजामंडी और मानसिक आरोग्यशाला के पास के लीकेज अभी तक बंद नहीं हो सके हैं। इससे लोहामंडी, बल्का बस्ती में पानी की समस्या बनी हुई है। अनुराग नगर में भी लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। अनुराग नगर के संजीव कुमार ने बताया कि पानी की समस्या दूसरे दिन भी बनी रही। उधर, लोहामंडी चौराहे पर पूरे दिन टूटी पाइपलाइन की मरम्मत का काम का चलता रहा। 
नगला हवेली में लीकेज
दयालबाग के नगला हवेली इलाके में छोटी पाइपलाइन में लीकेज एक माह बाद भी दुरुस्त नहीं हो सका है। यहां पूरे दिन गंगाजल नालियों में बर्बाद होता रहता है। यहां के सौरभ चौधरी ने बताया कि लीकेज की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। इस कारण गंगाजल की बर्बादी हो रही है। 
छह माह में हुए 15 बार लीकेज 
पार्षद शरद चौहान ने बताया कि लोहामंडी इलाके में छह माह के भीतर तोता के ताल से लेकर न्यू राजामंडी तक पाइपलाइनों में 15 बार लीकेज या पाइप फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस इलाके की 800 मीटर पाइपलाइन 50 साल से पुरानी है। इस कारण जर्जर हो चुकी है। पाइप लाइन के लीकेज ठीक करने में दोगुना बजट खर्च किया जा रहा है। इसी खर्च में नई पाइपलाइन डाली जा सकती थी, लेकिन कमीशनखोरी के कारण नई पाइपलाइन डालने की जगह लीकेज होने का इंतजार किया जाता है। 
सर्दी में भी पानी नहीं
एक हफ्ते में दूसरी बार पानी नहीं मिला। कड़ाके की सर्दी में भी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सुबह जब बिस्तर से निकलने का दिल नहीं करता, तब पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। – सोनू सोनी, नौबस्ता
छुट्टी के दिन भी आराम नहीं

  • रविवार को छुट्टी के दिन पानी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन सुबह से ही पानी नहीं मिल सका। छुट्टी के दिन भी आराम नहीं मिला, पूरा दिन पानी का इंतजाम करने में ही बीता। – तरुण कुमार, खतैना
    आज लीकेज ठीक कराया जाएगा
    मदिया कटरा पर 16 इंच की पाइप लाइन में ऊपर नहीं, बल्कि नीचे की ओर से लीकेज है, जिस वजह से यहां काम करने में कुछ तकनीकी समस्याएं आई। रविवार को इस लीकेज का काम करा दिया जाएगा। -वीबी सिंह, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग
    आगरा: आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल, बम धमाकों से गूंजा चौराहा, नागरिक सुरक्षा टीमों ने लोगों को बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here