दिग्विजय की उम्मीदवारी का प्रस्तावक बनने को मप्र से 10 से अधिक कांग्रेस विधायक दिल्ली जाएंगे

भोपाल, 29 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश से कांग्रेस के 10 से अधिक विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रस्तावक बनने के लिए नयी दिल्ली पहुंचेगे।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को छोड़कर सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र हासिल किया। उनके शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह उन विधायकों में शामिल है जो नयी दिल्ली का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष के रूप में दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी का प्रस्तावक बनने के लिए क्या वह 10 अन्य विधायकों के साथ दिल्ली जा रहे हैं, इस सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा, ‘‘केवल 10 नहीं, अधिक विधायक जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ग्वालियर होकर जाऊंगा क्योंकि वहां मेरा एक कार्यक्रम है।’’

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र लेने आया हूं। संभवतः कल भरूंगा।’’ उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी नेतृत्व की तरफ से यह कदम उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लिए खुद जिम्मेदार हूं।’’ इस सवाल पर कि क्या वह अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र वापस लिए जाने तक प्रतीक्षा करिये। यह पूछे जाने कि क्या वह यह सब संदेश देने के लिए कर रहे हैं तो सिंह ने कहा, ‘‘आप लोग मुझे गंभीरता से क्यों नहीं लेते?’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here