लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 10 शूटर 17 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़े गए

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटरों को गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चार पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक होंडा सिटी और पुलिस की वर्दी के सात सेट बरामद किए हैं। एक वाहन के दिल्ली से चोरी होने की सूचना है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ‘गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार उर्फ ​​अनिल, हरजोत सिंह उर्फ ​​लीला, अजय ईशरवालिया उर्फ ​​पंजाबी, प्रिंस उर्फ ​​गोलू, जोगिंदर उर्फ ​​जोगा, संदीप उर्फ ​​दीप और सिंदरपाल उर्फ ​​बिट्टू शामिल हैं। उन्हें मेंहदवाड़ा, भोंडसी, गुरुग्राम से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद, उनके तीन सहयोगियों धर्मेंद्र उर्फ ​​​​धर्मा, दीपक उर्फ ​​दिलावर और भारत को राजीव चौक देवी लाल स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के सक्रिय शूटर हैं। वे गुरुग्राम में एक बड़ी डकैती और अपहरण की घटना को अंजाम देने आए थे। हालांकि, इससे पहले कि वे अपनी योजना को अंजाम देते, पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार, शूटरों की योजना में पुलिस अधिकारियों के रूप में प्रस्तुत करना शामिल था। जोगिंदर एक निरीक्षक के रूप में और अन्य पुलिसकर्मी के रूप में काम कर रहे थे। इरादा किसी का अपहरण कर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने का था। 

गिरफ्तार आरोपियों और गिरोह के नेताओं के बीच संबंधों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरू के निर्देश पर इन अपराधों को अंजाम दिया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे विदेश में रह रहे हैं। वे गुरुग्राम में अपने ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते और अन्य सामान लाए थे। गिरोह के सदस्यों ने गोल्डी बराड़ और विदेशों में अन्य लोगों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here