100 पन्नों का हस्तलिखित बजट… वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार किया पेश

क्या आपने कभी सरकार का हस्तलिखित बजट देखा है? शायद आपका जवाब होगा- नहीं. लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार ने ऐसा कर दिखाया है. छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश किया गया है. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे पेश किया. बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि- आज छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत होने जा रहा है. अटल निर्माण वर्ष का यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने वाला, प्रदेश की प्रगति का बजट होगा.

उन्होंने कहा कि पिछले 13 महीने में हमारी सरकार के प्रति प्रदेश की जनता में विश्वास की बहाली हुई है. जनता के आशीर्वाद से उनके भरोसे को कायम रखते हुए हम छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएंगे.

विधानसभा में दिखा कौतूहल का माहौल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक अनोखा पल देखने को मिला. वाकई ये क्षण ऐतिहासिक था. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में हस्तलिखित बजट पेश किया है. हाथों का लिखा बजट देखने के लिए वहां मौजूद सभी लोगों में एक कौतूहल देखने को मिला. यह हस्तलिखित बजट करीब 100 पृष्ठों का है.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1896457488523817458

लिखावट की गरिमा को स्थापित करने की पहल

यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर से टाइप बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया. बजट 100 पन्ने का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है. यह लिखावट की गरिमा को स्थापित करने की पहल है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है.

प्रामाणिकता और पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया. वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here