नोएडा में 10वीं पास युवक ने खोली फाइनेंस कंपनी, सैकड़ों लोगों को ठगा

पांच मिनट में लोन वाले विज्ञापन अगर आपको भी आकर्षित करते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. इस तरह के विज्ञापन और उसके नीचे दिए लिंक से आपको सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि इस तरह से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी शुरू हो गई है. ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एक 10वीं पास युवक फाइनेंस कंपनी बनकर लोगों के साथ लोन के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है.

नोएडा सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दसवीं पास सरगना भी शामिल है. आरोपी फाइनेंस कंपनी खोलने के बाद लोन के नाम पर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर चुके हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर 10 पास एक युवक है, जो कि गिरोह का सरगना भी है.

डायरेक्टर सहित तीन अरेस्ट

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि उन्हें रायगढ़ से एक शिकायत मिली थी. इसमें पीड़ित ने बताया कि 10 लाख के लोन के नाम पर उसके साथ 1 लाख 38 हजार रुपये की ठगी हुई है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के डायरेक्टर अरिहंत जैन सहित उसके साले धर्मेंद्र और अशोक को गिरफ्तार किया.]

लोन दिलाने के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 18 चेक बुक, 5 बड़े अमाउंट से भरे हुए चेक,9 विभिन्न बैंक की फर्जी मोहरें समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मास्टरमाइंड अरिहंत 10वीं क्लास तक ही पढ़ा हुआ है. उसने साल 2024 में मनी ऑन नवकार नाम की एक कंपनी बनाई थी. लोन दिलाने के नाम पर युवक लोगों से ठगी किया करता था. पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए आरोपी सैकड़ों लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं.

फीस के बहाने करते थे धोखाधड़ी

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोन दिलाने के नाम पर लोगों से विभिन्न प्रकार की फीस लेते थे. इसी के साथ वह लोन जल्दी पास कराने सहित कई तरह से पैसे ऐंठा करते थे. इसके बाद आरोपी सिबिल में दिक्कत बताकर लोन रिजेक्ट होने की बता कहकर फोन काट दिया करते थे और मोबाइल बंद कर दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों अब तक 100 से ज्यादा से लोगों से ठगी की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here