सहारनपुर में लगाए जाएंगे 11ऑक्सीजन प्लांट: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि हर जनपद में गन्ना विभाग से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए जाएंगे। 300 नए प्लांट यूपी में लगने की तैयारी हो रही है। सहारनपुर में ही अकेले 11 नए प्लांट लगेंगे।

ये बातें योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में कही। उन्होंसने कहा कि यूपी में एक्टिव केस कम हुए हैं। 5 मई से गांवों की भी स्कैनिंग हो रही है। मेडिकल सुविधा, होंम आइसोलेशन से इलाज दिया जा रहा है।

अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि यूपी के माडल को डब्लूमएचओ ने सराहा है। अन्य राज्य भी यूपी का अनुसरण कर रहे हैं। आक्सीजन में प्रदेश आत्मनिर्भर बनने जा रहा है।

1 करोड़ लोगों को यूपी में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। 18 से 44 साल के लोगों को प्रदेश सरकार वैक्सीन लगवा रही है। सहारनपुर में 13 हजार युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 16 दिनों में 1,61,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। यूपी में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है। पांच मई से हमारी निगरानी समिति की टीम घर-घर स्क्रीनिंग का काम कर रही है।

इसलिए नहीं लगाया लॉकडाउन

सीएम योगी आदित्य नाथ ने प्रेस वार्ता के दौरान संपूर्ण लाकडाउन न लगाने की वजह बताई। उन्होंरने कहा कि अर्थ व्यवस्था को देखते हुए हमने कोरोना कर्फ्यू लगाया है, यह सम्पूर्ण लाकडाउन नहीं है।

आवश्यक सेवाएं चालू हैं। मजदूरों को समस्यान न आए इसके लिए उद्योग धंधे व कारोबार चालू हैं। कहा कि हमारा मकसद परेशानी भी न हो, भीड़ भी न हो साथ ही भुखमरी की भी समस्यान न आए।

मुजफ्फरनगर में कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पहुंचे। सीएम योगी ने सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में निरीक्षण किया। वहीं सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के अधिकारी वर्चुअल जुड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिव दर घटी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और प्रदेश सरकार लगी हुई हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर काफी प्रयास किया गया है। अब ब्लैक फंगस को देखते हुए सरकार का प्रयास है कि पोस्ट कोविड के लिए हर जिले में अलग से व्यवस्था की जा रही है।

कोरोना कर्फ्यू संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है, लेकिन किसी के सामने रोटी का संकट नहीं आने दिया जाएगा। वहीं सीएम योगी ने कहा कि हर जनपद में गन्ना विभाग से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए जाएंगे। सहारनपुर जनपद में 11 प्लांट लगने हैं। साथ ही उन्होंने कहा लोगों को राशन वितरित किया जाएगा।

सीएम योगी की बैठक में जाने से रोका तो फफक कर रो पड़ीं चेयरपर्सन

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को सीएम योगी की बैठक में जाने से रोका गया तो वह फफक कर रो पड़ीं। जिला पंचायत के सभागार में सीएम द्वारा ली जा रही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को जाने से रोक दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि लिस्ट में उनका नाम नहीं है। यह सुनकर वे रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि मैं नगर की प्रथम महिला हूं, मुझे सीएम की बैठक में शामिल न कर यह अन्याय किया जा रहा है। चेयरपर्सन सभागार के बाहर कुर्सी पर अकेले बैठी रहीं। काफी देर बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से वार्ता की और तब चेयरपर्सन को अंदर बैठक में भेजा गया।

रामपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री

मुजफ्फरनगर में पत्रकारवार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंतत्रण में जुटी रैपिड रेस्पांस टीम और आशा कार्यकत्रियों से वार्ता कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here