इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के बाद अब आईआईटी दाखिलों की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बार कोविड-19 के तहत उम्मीदवारों को ज्यादा परीक्षा केंद्रों का विकल्प मिलेगा। आईआईटी दिल्ली से जेईई एडवांस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर में 27 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होने जा रही है।
आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित होने वाले जेईई एडवांस में इस साल परीक्षा के लिए छात्रों के पास आठ शहरों को चुनने का विकल्प रहेगा। इसमें से चुने गए शहर में उन्हें केंद्र दिया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए यह अवसर दिया जा रहा है कि छात्र स्वयं के शहर व नजदीकी शहरों को चुन सकें। उत्तराखंड में यह परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है।
उत्तराखंड में यहां होगी परीक्षा
देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की