सहारनपुर में आकस्मिक बाढ़ से बह गए 12 वाहन

सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों पर सोमवार शाम मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में पानी का जबरदस्त उफान आया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। शाकंभरी देवी नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं के करीब 12 वाहन बह गए। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। 

बताया गया कि अचानक आए पानी के बहाव को देखकर श्रद्धालु और दुकानदार सहम गए थे, जिन्होंने ऊंचे स्थानों पर जाकर शरण ली।

नदी में बहे वाहन हरियाणा और उत्तराखंड के अलावा यूपी के कुछ स्थानों से आए श्रद्धालुओं के बताए गए हैं। यह श्रद्धालु अपने वाहनों को नदी में खड़ा करके मां भगवती के दर्शन करने के लिए मंदिर गए थे। 

इसी दौरान नदी में पानी आ गया और उनके वाहन बह गए। इनमें से कुछ तो रेत में दब गए और कुछ पानी के साथ बह कर आगे निकल गए। पानी उतरने के बाद ही इन वाहनों को बाहर निकाला जा सकेगा। हालांकि सभी श्रद्वालु सुरक्षित हैं और उन्होंने सिद्वपीठ क्षेत्र के आश्रमों और धर्मशालाओं में शरण ले रखी थी।

उधर, क्षेत्र की अन्य बरसाती नदियों में बाढ़ आने से नदी-नालों से घिरे क्षेत्र के 20 से अधिक गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया। 

बादशाहीबाग नदी में एक घोड़ा-बुग्गी व बाइक सवार जलधारा के साथ बह गए। आसपास किनारों पर खड़े लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाइक सवार व घोड़ा-बुग्गी को किनारे तक लाकर सुरक्षित बाहर निकाला। 

वहीं देर रात तक बेहट-शाकंभरी, मिर्जापुर-सुंदरपुर, बेहट-बिहारीगढ़ आदि सड़क मार्गों पर यातायात बंद रहा। शाकंभरी देवी में बाढ़ जैसे हालात बने रहे। सभी श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर रोक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here