12th Board Exams 2021: सिर्फ प्रमुख विषयों के लिए होगी परीक्षा या कैंसिल होंगे एग्जाम्स?

क्लास 12 बोर्ड एग्जाम्स को लेकर देशभर के लाखों स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं। सिर्फ सीबीएसई ही नहीं,  (ICSE Board),  (UP Board), महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board), राजस्थान बोर्ड (RBSE) समेत सभी स्टेट बोर्ड स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड परीक्षा पर सरकार के अंतिम निर्णय का इंतजार है।

आज इसी मुद्दे पर केंद्र सरकार सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रही है। दिन के 11.30 बजे वर्चुअल मोड पर बैठक शुरू हुई है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद हैं।

इस बैठक से पहले ट्विटर पर #cancelboardexams टॉप ट्रेंड में रहा। करीब 1.72 लाख ट्वीट हुए और बोर्ड एग्जाम्स कैंसिल करने की मांग उठी। निशंक ने एक ट्वीट में लिखा यह लाखों स्टूडेंट्स के करियर को प्रभावित करने वाला फैसला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चाहते हैं कि यह फैसला सभी राज्य सरकारों व अन्य भागीदारों के साथ विचार-विमर्श करके लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here