छत्तीसगढ़ में 18 स्कूली बच्चों समेत 135 कोरोना पाजिटिव

छत्तीसगढ़ में बुधवार को सूरजपुर जिले में 15, बलरामपुर जिले में तीन स्कूली बच्चों समेत 135 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरजपुर जिले के ग्राम केरता स्थित प्राथमिक स्कूल व पूर्व माध्यमिक स्कूल के 12वीं के 13 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं ग्राम केरता से एक किलोमीटर दूर ग्राम पंछीडांड स्थित शासकीय हाई स्कूल के तीन विद्यार्थी संक्रमण हुए। स्थिति को देखते हुए स्कूलों को 14 दिनों के लिए बंद किया गया है। बलरामपुर जिले के ग्राम बरवाही और मितगई में भी कुल तीन बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कांकेर में सर्वाधिक 20, सूरजपुर में 15, जांजगीर-चांपा में 14, रायपुर में नौ, दुर्ग में छह, कोरबा में 8 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत पांच जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं। प्रदेश में 109 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि जांजगीर चांपा में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं मुंगेली में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले।

छत्तीसगढ़ का कोरोना मीटर

नए – 135सक्रिय – 1906स्वस्थ – 987298कुल – 1002735मौत – 13531रायपुर जिले में आज सभी केंद्रों में होगा टीकाकरणछत्तीसगढ़ में बुधवार को 4.95 लाख वैक्सीन की खेप विशेष विमान से रायपुर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 3.95 लाख कोविशील्ड और एक लाख डोज कोवैक्सीन की खेप पहुंची है। इसके साथ ही प्रदेश में साढ़े पांच लाख से अधिक वैक्सीन मौजूद हैं। जिला टीकाकारण के नोडल अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि जिले के लिए 50,000 कोविशील्ड और 15,040 को-वैक्सीन की डोज मिली है। गुरुवार से रायपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाएगा। जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है। या दूसरी डोज डोज समय होने के बाद भी नहीं लगी है। वह केंद्रों में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here