नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच संसद के मानसून सत्र की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सिफारिश की है कि 18 बैठकों के साथ संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाए। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए काफी सावधानियां भी बरती जाएंगी। बता दें कि संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।